Shahjahanpur : पराली जलाने पर प्रशासन की सर्जिकल स्ट्राइक, किसानों पर एफआईआर और जुर्माना

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में प्रशासन ने वायु एवं मृदा प्रदूषण की रोकथाम के लिए किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। प्रशासन ने पहले से ही बैठकें कर किसानों से अपील की थी कि किसी भी कीमत पर पराली न जलाएं। साथ ही आदेश जारी किए गए थे कि पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद कई किसानों ने प्रशासन की अपील और चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते हुए पराली जलाना जारी रखा।

शिकायत मिलते ही राजस्व विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर संबंधित किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की। जनपद की विभिन्न तहसीलों में पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की गई है।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद की विभिन्न तहसीलों में पराली जलाने की घटनाओं पर कार्रवाई की गई है।

तहसील सदर क्षेत्र
कुल 10 किसानों नरेश पाल, परागू, सोनपाल, सूरजा देवी, द्वारका, मौघू, सुधीर सिंह, कुंवर पाल, प्रताप सिंह और हरि प्रसाद के खिलाफ पराली जलाने के मामले में प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा ग्राम जमुका व चक भिटारा (परगना तहसील सदर) में पराली जलाने वाले 3 व्यक्तियों को थाना रोज़ा पुलिस ने चालान कर जुर्माना वसूलते हुए जेल भेज दिया।

तहसील पुवायां क्षेत्र
कुल 2 व्यक्तियों लालमणि पुत्र सहदेन एवं इंसान अली पुत्र इरफान अली के खिलाफ पराली जलाने के मामले में प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।

तहसील तिलहर क्षेत्र
कुल 3 किसानों ऋषिपाल पुत्र तोतासिंह, हरिप्रसाद पुत्र द्वारका प्रसाद और हवलदार पुत्र निरोत्तम पर प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसके अलावा ग्राम हिंदू पट्टी बाहर चुंगी एवं तिलहर कस्बा बाहर चुंगी में पराली जलाने के आरोप में कल्लू, जाविर, बच्चू, राजपाल, सियाराम, नन्हे और राकेश कुमार सहित कुल 7 व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया।

तहसील जलालाबाद क्षेत्र
कुल 2 व्यक्तियों नरेश पुत्र भिखारी और कुवरपाल पुत्र ननकू के खिलाफ पराली जलाने के मामले में प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।

तहसील कलान क्षेत्र
कुल 2 व्यक्तियों के विरुद्ध पराली जलाने के मामले में प्रति व्यक्ति ₹5000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी कलान द्वारा ग्राम शेरपुर कुर्रिया में पराली न जलाने के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान

जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें