Hathras : ठंडी हवा और रिमझिम बारिश ने किया ठंड का आगाज

Hathras : यूं तो मौसम ने सितंबर में ही बरसात के साथ करवट बदली थी। मगर आज मौसम ने अपना पूरा असर दिखाते हुए पूरी तरह ठंड के दिनों का ऐहसास कराना शुरू कर दिया है। सुबह से बादलों ने भी अपना असर दिखाया तो दोपहर बाद इंद्रदेव ने छिड़काव कर लोगों को सर्दी के कपडे निकालने का ऐहसास करा दिया।

हालांकि पिछले कुछ दिनों मौसम का मिजाज कुछ शुष्क था जिसमें लोग कुछ गर्मी तो कुछ सर्दी का एहसास कर रहे थे। मगर सोमवार को इंद्रदेव के आदेशानुसार मौसम ने जोरदार करबट ली, और धरती पर रिमझिम व कभी तेज बारिश कर सडकों खेतों तथा छतों को गीला कर दिया। इसके साथ ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। चूंकि बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया। तापमान में गिरावट आई है, शाम के समय भी बारिश के साथ हल्की ठंड महसूस की जा रही है। जिसके चलते लोगों ने हल्के गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।

किसानों के लिए भी यह बारिश कहीं खुशी तो कहीं चिंता का कारण है। कुछ फसलों के लिए यह अमृत के समान है, तो वहीं कुछ कटाई के बाद खेतों में पडी फसलों को भारी नुकसान होगा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में सर्द हवाओं और मौसम के ठंडे रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें