Etah : सकीट क्षेत्र के पशुओ में फैल रहा लम्पी रोग, पशुपालकों में हड़कंप

Etah : ब्लॉक सकीट क्षेत्र के पशुओं में फैल रहे लंपी रोग के चलते पशु पालकों में हड़कंप जैसी स्थिति है। राजकीय पशु चिकित्सालय सकीट पर पशुओं को लेकर पशुपालन करने वाले किसानों की काफी संख्या में भीड़ देखी गई। किसानों ने सीवीओ से गांव गांव पशुपालन विभाग की टीम भेजकर इस लंपी रोग से निजात दिलाये जाने की अपील की है।

पशु चिकित्सक पशु अस्पताल सकीट के चिकित्सक डॉ0 प्रणवेंद्र के अनुसार सकीट में आज कल पशुओं में लम्पी नामक रोग पाया जा रहा है जिसका अभी तक कोई कारगर उपचार नहीं है जिसकी वज़ह से पशु तड़प कर ढेर हो जाता है। वही पशु चिकित्सक से पशुओं के उपचार हेतु उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी किए जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। वहीं अस्पताल पर फरमासिस्ट की कमी है इसके बारे में जरूर बताया।

वही पशुपालकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि प्शुपालक इस लंपी बीमारी के चलते उपचार कराए जाने को लेकर काफी परेशान है इसीलिए पशुपालकों की भीड उमड़ रही है। साथ ही मौजूद प्शुपालकों ने चिकित्सक पर बसूली के आरोप भी लगाये, लेकिन चकित्सक ने किसी प्रकार की बसूली से साफ इनकार कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें