अमेरिकी नौसेना का हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त, सभी कर्मी सुरक्षित

बीजिंग। अमेरिकी नौसेना के एक हेलिकॉप्टर और एक युद्धक रविवार को दक्षिण चीन सागर में अलग-अलग हादसों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों विमान विमानवाहक पोत ‘यूएसएस निमिट्ज’ से नियमित अभियान के दौरान उड़ान भर रहे थे।चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित बताए गए हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने दुर्घटनाओं का कारण ‘खराब ईंधन’ काे बताया है।

अमेरिकी नाैसेना ने इन हादसाें की पुष्टि करते हुए बताया है कि सभी कर्मियों को सुरक्षित बचा लिया गया हैै।

मीडिया खबराें के मुताबिक अमेरिकी प्रशांत बेड़े में शामिल यूएसएस निमिट्ज का एमएच-60आर सी हॉक हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग दाे बजकर पैतालीस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसके कुछ ही मिनट बाद, उसी विमानवाहक पोत से उड़ान भरने वाला एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट भी हादसे का शिकार हो गया। दोनों घटनाएँ नियमित संचालन के दौरान हुईं।

नौसेना ने कहा कि दुर्घटनाओं के कारणाें की जांच की जा रही है। हादसाें में घायल सभी पांच कर्मियों की हालत स्थिर बताई गई है। हादसे के सटीक स्थान या कारणों के बारे में अभी काेई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने इन दुर्घटनाओं काे “असामान्य” बताया और इनके संभावित कारण के रूप में “खराब ईंधन” की आशंका जताई।

वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी विमान हादसों पर प्रतिक्रिया देते हुए मानवीय सहायता की पेशकश की है।

ये दुर्घटनाएं ऐसे समय हुई हैं जब दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी और चीनी नौसैनिक गतिविधियों को लेकर तनाव जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें