
भास्कर ब्यूरो
Hathras : विकास भवन में स्थापित कार्यालयों का मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। वीरेन्द्र कुमार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। लगभग 10.50 बजे कार्यालय में आए।
रेखा मिश्रा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीन एडीएसटीओ सर्वे में गए हैं। लेखा परीक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। ग्रामीण अंत्रण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता आरईडी चिकित्सा अवकास पर बताए गए। सहायक अभियंता आरईडी लेखाकार तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित मिले। सहकारिता विभाग, कार्यालय का निरीक्षण किया गया। समस्त कार्यालय में पर्याप्त गंदगी व्याप्त थी सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था जिसे शीघ्र ही ठीक कराने एवं साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।










