
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में तेंदुआ के हमले से गायों मौत और उसके बच्चे को उठाकर ले जाने की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने गोशाला पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने अब गोशाला के नजदीक तेंदुए पकड़ने को रखवाया खाली पिंजरा, प्रधान ने सीडीओ से शिकायत करने की बात कही है। वहीं अभी भी पशुओं को खतरा बना हुआ है । जिसकी ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने भी जांच की है।
मामला सिमरा वीरान में राजकीय गौसदन के पास महोलिया वीरान की वृहद गोशाला का है जहां तेंदुआ ने गौ शाला में घुसकर गायों का शिकार किए जाने के बाद इस मामले में वन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। रेंजर को जांच करने के साथ ही लोकेशन ट्रेस व गांवों में कांबिंग, जागरूक करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के बाद रविवार दोपहर करीब तीन बजे रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ गोशाला पहुंचे और जांच की। बाद में घुरिया भूड़ पर रखा पिंजरा को अब गोशाला की बाउंड्रीवाल के पास रखवा दिया। खास बात यह है कि पिंजरा खाली खुला रखा है। जबकि बकरा बंधे होने का दावा बेअसर साबित हो रहा है। स्थानीय वनकर्मियों की उदासीनता के चलते तेंदुए ने दहशत फैला रखी है। इससे लोगों में दहशत है।
बता दे कि 24 अक्टूबर व इससे पूर्व तेंदुए ने महोलिया वीरान की वृहद गोशाला में घुसकर तीन से ज्यादा गायों का शिकार और एक बछिया को भी उठा ले गया था। उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई थी। ग्वालों ने बाद में मृत गायों के शवों को दफना दिया था। लेकिन वन विभाग की ओर से घुरिया भूड़ पर रखवाया गया पिंजरा में तेंदुआ कैद नहीं हो पाया था। आरोप लगाया था कि खाली रखे पिंजरे में कही तेंदुआ को पकड़ा जा सकता है। साथ ही फोटो खींचने, कांबिंग, लोकेशन और जागरूक करने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर इसकी शिकायत वन अफसरों से की गई थी। डीएफओ ने इस मामले में टीमें गठित कर निगरानी करने के निर्देश दिए थे।
मामला तूल पकड़ता देख रविवार दोपहर बाद तीन बजे रेंजर मनोज श्रीवास्तव टीम के साथ गोशाला पहुंचे और जांच की। उधर, महोलिया वीरान के प्रधान गुरमेज सिंह सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे गोशाला पहुंचे और खाली रखा पिंजरा देखा। उन्हें लगा कि शायद तेंदुआ फंस गया होगा। उन्होंने कहा कि तेंदुआ की लगातार चहलकदमी से गोशाला में पल रहे गोवंशों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। इससे फिर से तेंदुआ हमला कर सकता है। वन विभाग अभी तक तेंदुआ की कोई लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाया है। इस मामले में सीडीओ से शिकायत करेंगे। उधर, सोमवार सुबह साढ़े दस बजे ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित और बीडीओ आशीष कुमार सिंह गोशाला जांच करने पहुंचे। जहां व्यवस्थाएं भी परखी। ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित ने बताया कि गोशाला के नजदीक पिंजरा को रखवा दिया गया है। जो करीब पांच-छह दिनों के लिए रखा रहेगा।
डॉक्टर सुशील कुमार, एसडीओ, शाहजहांपुर ने कहा कि तेंदुआ की कोई लोकेशन नहीं मिली है। टीमें लगातार कांबिंग कर लोगों को जागरूक कर रही है। लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही निगरानी की जा रही है।
नमित दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख, खुटार ने कहा कि गोशाला में तेंदुआ ने गायों का शिकार किए जाने की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह जांच करने गए पहुंचे थे। जहां जांच की। पता चला कि गोबर का घूरा से तेंदुआ गोशाला में दाखिल होता है। गोशाला के चारों ओर करंट तार खींचवाया जाएगा। इससे तेंदुआ से बचाव हो सकेगा।










