Etah : पटाखानाल चलाने के लिये गंधक पोटाश ले जाते समय 9 बर्षीय आदित्य के हाँथ के उड़े परखच्चे

Etah : थाना राजा का रामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैला निवासी आदित्य पुत्र सुभाष शाक्य उम्र लगभग 9 बर्ष रविवार की देर शाम समय लगभग 7 बजे घर मे रखी प्लास्टिक की बोतल मे गंधक पुटाश व गंधक पुटाश से चलाने वाली नाल को लेकर अपने घर से देर शाम 7 बजे के आस पास धमाका करने के लिये घर से बाहर ले जा रहा था अचानक दरवाजे से निकलते समय अचानक ठोकर लगने से आदित्य गिर गया आदित्य के हाँथ मे गंधक पुटाश की बोतल थी आदित्य के गिरते ही गंधक पुटाश मे तेज धमाका होने से आदित्य के बांए के परखच्चे उड़ गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन फानन मे परिवारीजन नौ बर्षीय आदित्य को लीलावती हॉस्पिटल जनपद फर्रुखाबाद ले गये जहाँ आदित्य का इलाज जारी है घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह मय हमराह के घटना स्थल पर पहुंचे धमाके मे घायल आदित्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज भेजा जहाँ डॉक्टरो ने घायल आदित्य की हालत को नाजुक देखते हुये हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया घायल आदित्य के परिजन आदित्य को फर्रुखाबाद बाद लीलावती हॉस्पिटल इलाज के लिये ले गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें