
Hathras : जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विभागीय टीम ने जनपद के मुख्य मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की, साथ ही शराब की दुकानों की भी चेकिंग की।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी हाथरस के आदेश के क्रम में, जिला आबकारी अधिकारी हाथरस के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 हाथरस (अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र-2 सादाबाद) कुलदीप चौहान ने आबकारी टीम के साथ थाना सादाबाद क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद चुंगी, सादाबाद प्रथम, नगला सिस्ता की देशी एवं कम्पोजिट मदिरा दुकानों की चेकिंग की।
लोगों को अवैध मदिरा से सावधान रहने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आगामी त्योहारों एवं बिहार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बरोस टोल पर वाहनों की सघन जांच भी की गई।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










