Lucknow : लड़की के बाल पकड़कर घसीटे, मां को भी डंडे से मारा; घर में घुसकर बाहर फेंका सामान, 21 लोगों पर FIR दर्ज

Lucknow : लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हैवानियत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राचीन शिव मंदिर से जुड़े कब्जेदारी के विवाद को लेकर दबंगों ने सड़क पर छात्रा शिवानी को बाल पकड़कर घसीटा और बुरी तरह पीटा। इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। जब उसकी मां बीच-बचाव के लिए आईं, तो उन्हें भी डंडों से मारा गया। इसके बाद हमलावरों ने पीड़िता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सारा सामान सड़क पर फेंक दिया।

इस मामले में वजीरगंज थाने में 21 लोगों मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वजीरगंज थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और मुख्य चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस की टीम बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, और जल्द ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना इलाके में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है, जबकि पीड़िता और उसके परिवार के साथ हुई इस जघन्य घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पुलिस की कार्रवाइयों से उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें