
सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा टल गया। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत चल रही भागलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12336) में तकनीकी खराबी आने से मझगवां और टिकरिया स्टेशन के बीच एस-1 कोच और एक जनरल कोच के बीच कपलर टूट गया, जिससे ट्रेन के तीन डिब्बे पीछे छूट गए।
सौभाग्य से, उस वक्त ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिससे कोई जनहानि या दुर्घटना नहीं हुई। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, जबलपुर के अनुसार, यह घटना रात करीब 2:54 बजे हुई। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वी.के. यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
रेल संचालन बाधित न हो, इसके लिए तुरंत कार्रवाई की गई। ट्रेन के इंजन वाले हिस्से को रात 3:45 बजे आगे बढ़ाया गया, जबकि जैतवारा से बैंकर इंजन बुलाकर पीछे के डिब्बों को सुबह 5:10 बजे टिकरिया स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।










