
Basti : शहर के प्रवेश द्वार अमहट स्थित पुराने पुल की बदहाल स्थिति लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। फरवरी 2017 में भारी वाहन के गुजरने से पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आठ साल बाद भी उसका मलबा कुआनों नदी में पड़ा हुआ है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पुल का यह मलबा न केवल नदी की सुंदरता को बिगाड़ रहा है, बल्कि प्रदूषण और दुर्गंध की बड़ी वजह भी बन गया है। कुआनों नदी का जल दूषित हो रहा है और आसपास के इलाकों में असहनीय बदबू फैल रही है। सुबह-शाम सैर या पूजा-पाठ के लिए अमहट घाट पहुंचने वाले लोगों को इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सोमवार को भाजपा विधायक अजय सिंह ने अपने प्रतिनिधि सरोज मिश्र के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए नदी में पड़े मलबे को हटाया जाए। उनका कहना है कि सफाई और पुनर्निर्माण से न केवल शहर का प्रवेश द्वार स्वच्छ और आकर्षक बनेगा, बल्कि कुआनों नदी का प्राकृतिक सौंदर्य भी पुनः लौट आएगा।










