
Lucknow : लखनऊ के बंथरा इलाके में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। लगभग 35 वर्षीय इस युवक का शव बंथरा के अंबरपुर क्षेत्र में संजय तिवारी के प्लॉट पर पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बंथरा पुलिस के अनुसार, रवि नर्सरी के पास एक युवक के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव केवल अंडरवियर में था और गले में सफेद धागे पर काला ताबीज भी पहना हुआ था।
बंथरा प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
मृतक का शव उस स्थान पर पड़ा था, जो संजय तिवारी के मकान के पास है, जो इस इलाके में रहते हैं। उनके मकान में रहने वाले कबाड़ी का काम करने वाले सोहन लाल गुप्ता इस स्थान पर रहते हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार










