Kannauj : शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में भीषण आग, पांच लाख का नुकसान

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुडवा बुजुर्ग में शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में आग लग जाने से करीब चार लाख रुपये का सामान और एक लाख रुपये की नगदी जलकर राख हो गई। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुडवा बुजुर्ग निवासी यूनुस खां के पुत्र जायद जमा की गांव के मुख्य मार्ग पर किराने की दुकान है। प्रतिदिन की तरह जायद जमा ने रविवार की शाम दुकान बंद की और घर चले गए। रात्रि करीब 11 बजे दुकान से धुआं निकलने पर लोगों का ध्यान उधर गया, जिस पर उन्होंने दुकान मालिक को सूचना दी। कुछ ही देर में दुकान से तेज आग की लपटें निकलने लगीं।

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पहुंचे दुकानदार ने किसी प्रकार दुकान का शटर खोला और लोगों ने आसपास लगे सबमर्सिबल पंप को चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा चार लाख रुपये से अधिक का किराने का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में घी, शक्कर, मैदा, साबुन, मसाला के अलावा गुल्लक में रखे करीब एक लाख रुपये भी जलकर राख हो गए। कुल मिलाकर पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें