
– खबर फैलने से सुलगा माहौल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
– खाकी ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को उठाया
भास्कर ब्यूरो
बिल्हौर, कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर स्थित मंदिर से बीते गुरुवार को भगवान शिव पर विराजमान नाग देवता की मूर्ति चोरी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि रविवार को फिर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश को अंजाम दिया गया। इस दौरान शिव मंदिर में घुसकर भगवान शिव, नंदी व अन्य देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने की शर्मनाक हरकत की गई। घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला के गांव गौरी लक्खा में मनोज बाजपेई के घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में स्थित मंदिर का जीर्णोद्धार हाल ही में हुआ है, इसे मनोज ने कराया था। शनिवार रात गांव के एक अराजक तत्व द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। रविवार सुबह पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीण मूर्तियों को खंडित अवस्था में देख आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते गांव समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की और ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। थानेदार आशीष कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी प्रमोद कोरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, एक ग्रामीण के मुताबिक आरोपी सिरफिरे स्वभाव का है, जो अजीबोगरीब हुलिए और पोशाक में इधर-उधर घूमता रहता है।
––––
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
— अमरनाथ यादव, एसीपी
मंदिर से चोरी के तीसरे रोज फिर एक शर्मनाक करतूत
अराजकता की चपेट से भगवान की मूर्ति खंडित
– खबर फैलने से सुलगा माहौल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
– खाकी ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को उठाया
भास्कर ब्यूरो
बिल्हौर, कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर स्थित मंदिर से बीते गुरुवार को भगवान शिव पर विराजमान नाग देवता की मूर्ति चोरी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि रविवार को फिर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश को अंजाम दिया गया। इस दौरान शिव मंदिर में घुसकर भगवान शिव, नंदी व अन्य देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने की शर्मनाक हरकत की गई। घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला के गांव गौरी लक्खा में मनोज बाजपेई के घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में स्थित मंदिर का जीर्णोद्धार हाल ही में हुआ है, इसे मनोज ने कराया था। शनिवार रात गांव के एक अराजक तत्व द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। रविवार सुबह पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीण मूर्तियों को खंडित अवस्था में देख आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते गांव समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की और ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। थानेदार आशीष कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी प्रमोद कोरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, एक ग्रामीण के मुताबिक आरोपी सिरफिरे स्वभाव का है, जो अजीबोगरीब हुलिए और पोशाक में इधर-उधर घूमता रहता है।
––––
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
— अमरनाथ यादव, एसीपी










