
बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संसद, कानून और सुप्रीम कोर्ट का सम्मान नहीं करता, वह देश की सत्ता संभालने का हकदार नहीं है।
मौलाना रजवी का यह बयान सोमवार काे उस समय आया है जब बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहा कि उनकी सरकार बनने पर वक्फ कानून को फाड़ दिया जाएगा। कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्हाेंने तेजस्वी के इस बयान काे बेहद निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार दिया है।उन्होंने कहा कि यह बयान संसद और न्याय पालिका दोनों का अपमान है। रजवी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पारित होकर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी प्राप्त कर चुका है, वह कानून बन गया है। ऐसे में इसे “फाड़ने” की बात करना देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना है।
रजवी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं जिन्होंने वक्फ की जमीनों पर नाजायज कब्जा कर रखा है। वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी गरीब मुसलमानों के हित में खर्च होनी चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे अपनी जेब में डाल रहे हैं। मौलाना ने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ की वास्तविक स्थिति से अनजान हैं। भू-माफियाओं के समर्थन में बेवजह शरीफ लोगों को धमकियां दे रहे हैं।










