Fatehpur : रामपुर गांव में लुटेरों का कहर, तीन घरों में घुसे बदमाश, दंपत्ति को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Fatehpur : रविवार रात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। एक ही गांव में तीन घरों पर धावा बोलकर लुटेरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। विरोध करने पर एक दंपत्ति को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के जागने से हमलावर बदमाश भाग निकले, लेकिन रातभर पुलिस नहीं पहुंची।

जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बदमाश सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले कल्लू परिहार के घर में घुसे। दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए लुटेरों ने कमरे का ताला तोड़कर तीन बक्सों में रखे सोने-चांदी के जेवरात और छप्पन हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। उस समय घर के अधिकतर सदस्य बाहर गए थे, घर में केवल कल्लू की बेटी अंजू बच्चों के साथ सो रही थी। इसके बाद बदमाशों ने मोनू सिंह पुत्र उदल सिंह के घर में भी सेंधमारी की कोशिश की। साड़ी का फंदा बनाकर छत के रास्ते अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन लोहे का जाल तोड़ने के बावजूद सफल नहीं हो सके और घर में लोगों के जग जाने व चिल्लाने पर भाग निकले।

तीसरे नंबर पर बदमाशों ने राजेश निषाद के घर में घुसकर सीढ़ियों से अंदर पहुंचते ही आहट सुनकर जग जाने पर राजेश और उनकी पत्नी सीता निषाद पर हमला बोल दिया। दोनों को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जाग गए तो हमलावर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बावजूद रातभर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

घटना को लेकर पीड़िता अंजू ने बताया कि सुबह दस बजे तक पुलिस सूचना के बावजूद जांच करने नहीं पहुंची। औंग थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज का कहना है कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। घायल दंपत्ति को अस्पताल भेजा गया है तथा लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें