हरियाणा महिला आयोग का सख्त फैसला : अब हर जिम में महिला ट्रेनर की नियुक्ति होगी अनिवार्य

हरियाणा : महिलाओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अहम निर्णय लिया है। आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश के सभी जिम और फिटनेस सेंटरों में महिला ट्रेनरों की नियुक्ति अनिवार्य की जाए।

आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि जिम ऐसी जगहें हैं जहां महिलाएं स्वास्थ्य और फिटनेस के उद्देश्य से जाती हैं, इसलिए उनका सुरक्षित माहौल में होना बेहद जरूरी है।

अलग ब्लॉक बनाने के निर्देश

आयोग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिम और फिटनेस सेंटरों में महिलाओं और पुलिस के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएं। इससे महिलाएं बिना झिझक और अधिक आत्मविश्वास के साथ जिम में जा सकेंगी।

“हरियाणा महिला सुरक्षा मॉडल” के रूप में लागू होगी योजना

रेनू भाटिया ने बताया कि यह पहल “हरियाणा महिला सुरक्षा मॉडल” के रूप में पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी संचालकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई

महिला आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर जिम संचालक इन आदेशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तय समय सीमा के भीतर महिला ट्रेनरों की नियुक्ति करना अनिवार्य होगा।

इन जिलों में होगी शुरुआत

यह योजना पहले चरण में हिसार, करनाल, फरीदाबाद, पंचकूला और गुरुग्राम में लागू की जाएगी। इन जिलों में महिलाओं की जिम भागीदारी अधिक है। आयोग की चेयरपर्सन स्वयं इन स्थानों का निरीक्षण करेंगी

यह फैसला उस समय लिया गया जब महिला आयोग को कैब ड्राइवरों द्वारा छेड़छाड़ से जुड़ी शिकायतें मिलीं। इसके बाद आयोग ने न केवल महिला ट्रेनरों की नियुक्ति अनिवार्य की, बल्कि भविष्य में महिला ड्राइवरों को कैब सेवाओं से जोड़कर सुरक्षित नेटवर्क बनाने की दिशा में भी कदम उठाने की योजना बनाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें