
Delhi : दिल्ली में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और इस सप्ताह कई एनकाउंटरों ने पूरे शहर में खौफ का माहौल बना दिया है। रविवार को भी दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों को एनकाउंटर के बाद दबोचा है।
राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई गोलीबारी में बदमाश घायल हो गया है। वहीं, अमर कॉलोनी में हत्या के प्रयास के वांछित अपराधी के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके पहले, रविवार को ही दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया। एनकाउंटर के दौरान, आरोपी हिमांशु के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए। हिमांशु एक डिलीवरी बॉय से लूट के मामले में वांछित था और उसके खिलाफ पहले भी अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं।
शनिवार सुबह महरौली में भी दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच खतरनाक मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से 4-4 राउंड फायरिंग हुई। इस एनकाउंटर में आरोपी का पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान विशाल उर्फ कुकू पहाड़िया के रूप में हुई है। वह कई आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित था और अंबेडकर नगर इलाके का रहने वाला है।
इस सप्ताह दिल्ली पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए हैं, जिनमें सबसे चर्चित बिहार के रंजन पाठक समेत उसके गैंग के चार बदमाशों का एनकाउंटर भी शामिल है। इन घटनाओं ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया है।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार















