
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 8 बजे ओसियां-चाडी रोड पर नाइयों की ढाणी के पास हुआ। लगभग 40 यात्रियों से भरी एक निजी बस ओसियां से चाडी की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद बस पलट गई और दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

10 गंभीर घायल जोधपुर रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को पहले उप जिला अस्पताल ओसियां में भर्ती कराया गया, जहां से 10 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया।
बस पलटने से मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
पुलिस ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग को हादसे की वजह माना जा रहा है।















