हिमाचल में SMC शिक्षकों को बड़ी राहत, 1,427 पदों पर होगी सीमित प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC) के तहत कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब 1,427 पदों पर एकमुश्त सीमित प्रत्यक्ष भर्ती (LDR) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों को सरकारी सेवाओं में समायोजित कर नियमित किया जाएगा।

शिक्षा सचिव ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशक को आधिकारिक पत्र भेजा है। इन शिक्षकों को पीरियड आधार पर सेवा देते हुए 12–13 वर्ष हो चुके हैं। पहले केवल 143 पदों पर ही एलडीआर परीक्षा होनी थी, लेकिन शिक्षक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पद बढ़ाने की मांग के बाद यह संख्या अब बढ़ाकर 1,427 कर दी गई है।

इन पदों पर टीजीटी, शास्त्री, ड्राइंग मास्टर, एलटी और जेबीटी के रूप में कार्यरत एसएमसी शिक्षकों को मौका मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया में 5 प्रतिशत कोटे में छूट दी गई है ताकि अधिक योग्य शिक्षकों को अवसर मिल सके।

छूट केवल उपलब्ध रिक्तियों तक

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल बैचवाइज कोटा श्रेणी में उपलब्ध रिक्तियों तक ही सीमित रहेगी। यदि 5 प्रतिशत कोटे के अनुसार पर्याप्त रिक्तियां नहीं हैं, तो योग्य एसएमसी शिक्षकों को भविष्य में उत्पन्न होने वाली रिक्तियों में समाहित किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सरकार से पत्र प्राप्त हो गया है और अब शिक्षा बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने के निर्देश भेजे जाएंगे।

इस निर्णय से लंबे समय से नियमितीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हजारों शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।

ये भी पढे़ – न पंडित, न फेरे….सिरमौर में भाइयों ने संविधान को साक्षी मानकर रचाई शादी…जानिए क्या है पूरा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें