
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र नागर ने किसान रामस्वरूप धाकड़ पर बर्बर हमला किया है। रविवार को यह घटना तब हुई जब किसान अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहे थे। आरोपी नेता ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा, फिर अपनी थार से कुचल दिया।
इस घटना में किसान की बेटियों पर भी हमला किया गया, जिन्होंने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, तो उनके कपड़े फाड़ दिए गए और हवाई फायर भी किए गए। इसके बाद करीब एक घंटे तक आरोपी ने परिवार को गांव से बाहर नहीं निकलने दिया, जिससे घायल किसान को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई।
घटना के एक घंटे बाद, जब रामस्वरूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। रामस्वरूप के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी बीजेपी नेता अपनी सत्ता और दबंगई का इस्तेमाल कर छोटे किसानों की जमीनें जबरदस्ती हथिया लेते हैं। बताया जाता है कि ग्राम गणेशपुरा के लगभग 25 किसान अपनी जमीनें कम दाम पर बेचकर गांव छोड़ चुके हैं। किसान ने जब इसका विरोध किया, तो उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में महेंद्र नागर और उसकी तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। गांव में आरोपी नेता का आतंक इतना अधिक है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने से डर रहा है।
इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक ऋषि अग्रवाल ने शोक जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी-शासित सरकार के नेताओं की दबंगई बढ़ती जा रही है, जो समाज में चिंता का विषय है।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में करप्शन और परिवारवाद छूटा पीछे… हो गई वक्फ और बुर्का की एंट्री















