फतेहपुर : धान से लदा ट्रक कार पर पलटा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

फतेहपुर। रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। धान से लदा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर वैगनआर कार पर पलट गया। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर, बिशनामऊ मोड़ के पास धान से लदा ट्रक नियंत्रण खोकर वैगनआर कार पर पलट गया। जिससे कार में सवार पंकज गौतम पुत्र विजय बहादुर निवासी मुरादपुर, थाना बिंदकी और धीरू पुत्र रामखेलावन पटवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जसवंत पीते सिकदार निवासी पैगंबरपुर, थाना बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ट्रक को कार के ऊपर से हटाकर फंसे घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : अमित शाह आज मुंबई में चर्च गेट के पास रखेंगे महाराष्ट्र भाजपा कार्यालय की आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें