
- सचिव पर लाखों रुपये लेकर फरार होने का आरोप
Sahajanwa, Gorakhpur : गीडा थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति भड़सार के सचिव रवि प्रताप सिंह पर रात्रि में खाद (उर्वरक) की कालाबाजारी करने और इसका विरोध करने पर प्रधान पति को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। जगदीशपुर के प्रधान पति वशिष्ठ मुनि उर्फ गुड्डू उपाध्याय ने इस संबंध में गीडा थाने में सचिव के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रधान पति गुड्डू उपाध्याय ने अपनी तहरीर में बताया कि सचिव ने उनसे और आधा दर्जन अन्य किसानों से खाद के नाम पर लाखों रुपये नकद लिए और अब वह फरार हो गया है। गुड्डू उपाध्याय के अनुसार, उन्होंने स्वयं 26 बोरा डीएपी और 26 बोरा यूरिया के लिए 25 अक्टूबर को सचिव को 41,200 रुपये दिए थे। इसके अतिरिक्त, रामानंदन से 6,500 रुपये, ठाकुर यादव से 26,300 रुपये, जितेंद्र से 935 रुपये, नंद कुमार शर्मा से 4,600 रुपये, मार्कण्डेय से 37,000 रुपये और धनुषधारी से 7,500 रुपये सहित किसानों से बड़ी रकम जमा कराई गई थी। सचिव ने 29 अक्टूबर को खाद वितरण का आश्वासन दिया था।
प्रधान पति के अनुसार, उन्हें रात्रि में सूचना मिली कि सचिव खाद को ब्लैक में बेच रहा है। जब उन्होंने सचिव रवि प्रताप सिंह को फोन कर इसका विरोध किया, तो आरोप है कि सचिव ने उन्हें न सिर्फ अभद्र गालियाँ दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। प्रधान पति ने सचिव पर खाद ब्लैक करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में तहरीर दी है।
वहीं, इस मामले में आरोपी सचिव रवि प्रताप सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सचिव का कहना है कि वह किसी भी तरह की खाद की कालाबाजारी नहीं कर रहे थे।
इस संबंध में गीडा थाना के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि प्रधान पति की तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसानों से नकद रकम लेने और धमकी देने के आरोपों की गहराई से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े : Gurugram : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन नाइजीरियन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
Agra : सड़क हादसे में पुलिस टीम की कार ट्रक से भिड़ी, मुख्य आरक्षी सहित दो की मौत, 5 घायल










