
Rudhauli, Basti : काफी समय से न्यायालय में गैरहाजिर चल रहे तीन आरोपियों पर जारी वारंट के अनुपालन में रुधौली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आवश्यक विधिक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
नगर पंचायत रुधौली के वार्ड नंबर 10 निवासी राम प्रकाश सोनकर पुत्र टानी सोनकर एनडीपीएस एक्ट का आरोपी था। वहीं, सन्त कबीर नगर जनपद के बेलहर कला थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिहाजुही गाँव निवासी प्रकाश उर्फ साधु पुत्र सीताराम लोहार के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत था, लेकिन वह न्यायालय में अनुपस्थित रहता था। वहीं, भीटा रामसेन पुत्र राम नारायण गोली मारपीट और संपत्ति नुकसान करने का आरोपी रहा।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक एजाज अहमद, आरक्षी अश्वनी सिंह, अंकित राय और ऋतिक कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़े : Gurugram : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन नाइजीरियन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
Agra : सड़क हादसे में पुलिस टीम की कार ट्रक से भिड़ी, मुख्य आरक्षी सहित दो की मौत, 5 घायल










