Mathura : बांकेबिहारी मंदिर में अफरातफरी, दर्शन के दौरान दो महिला श्रद्धालु बेहोश

Vrindavan, Mathura : रविवार को श्री बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्तिक मास के चलते ठाकुरजी के दर्शन के लिए वृंदावन में भारी भीड़ जुटी रही। इसी बीच दर्शन के दौरान अफरातफरी मच गई, जब दो महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि भीड़ और उमस के कारण दोनों का दम घुटने से बेहोश हो गया।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी दीपमाला 37 और प्रयागराज निवासी काजल 26 ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंची थीं। वे मंदिर की गली नंबर एक में लाइन में खड़ी थीं, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ीं। कुछ ही देर में मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजनों ने स्थानीय श्रद्धालुओं और पुलिस की मदद से दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अब सुधर रही है और उन्हें सामान्य इलाज दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में भीड़ के दौरान प्रशासन को बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी और भीड़भाड़ से राहत मिल सके। एक भक्त ने कहा, ठाकुरजी के दर्शन तो मिल गए, पर जान पर बन आई।

यह भी पढ़े : Gurugram : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन नाइजीरियन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार


Agra : सड़क हादसे में पुलिस टीम की कार ट्रक से भिड़ी, मुख्य आरक्षी सहित दो की मौत, 5 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें