Jaunpur : नाली विवाद में चली गोली, पुलिस ने फायर करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

Jaunpur : मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम ओरैला में नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोली चलने तक पहुंच गई। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।असलाह लहराने का वीडियो वारयल हो रहा हैं

जानकारी के अनुसार, दान बहादुर सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह और उनके विपक्षी शिवम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह तथा हनुमान सिंह पुत्र मंगरू सिंह के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान शिवम सिंह ने आवेश में आकर असलहे से हवाई फायरिंग कर दी।

सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी शिवम सिंह को उसके असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और सतर्कता बरती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें