
- शिकायतों की अनदेखी करता रहा विभाग
Hardoi : जनपद के विकास खंड टड़ियावां के ग्राम रमजानकुई में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। गांव में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से करीब 6 बीघे से अधिक गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। पीड़ित किसान देवेंद्र दीक्षित ने बताया कि उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में बटाई पर गन्ने की फसल बोई थी, जो पूरी तरह तैयार थी। कुछ ही दिनों में चीनी मिल द्वारा पिराई शुरू होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही बिजली के नीचे झुके तारों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। पीड़ित ने बताया की उसके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के आईजीआरएस पोर्टल (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पर पिछलें महीने की 27 तारीख को शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन बिजली विभाग हादसे के इंतजार में ही था।
गांव के निवासी प्रशांत, अतुल, सिद्धांत, सोमेश, शिवम, सुरेंद्र, प्रकाश, जापान, बीरू आदि के अनुसार, खेतों से गुजर रही बिजली की लाइन काफी नीचे झुक चुकी है, जो फसलों से छूती हुई निकलती है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग और लाइनमैन को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि बिजली तारों से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके विभाग की नींद नहीं टूटी। रविवार दोपहर अचानक हाई टेंशन लाइन का एक हिस्सा गन्ने की फसल से छू गया, जिससे खेत में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। दमकल विभाग की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

दर्ज की गयी शिकायत की फोटो
गांव के लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि बिजली विभाग की लापरवाही से कब तक गरीब किसानों की फसलें जलती रहेंगी और उनकी आजीविका बर्बाद होती रहेगी? अब देखना यह होगा कि प्रशासन गरीब किसान देवेंद्र दीक्षित को क्या मुआवजा देता है और बिजली विभाग के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें : Sitapur : सिधौली में सड़क हादसा, एक की मौत, ट्रक केबिन में फंसे चालक-हेल्पर














