बिहार विधानसभा चुनाव : मतदान व मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Katihar : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर मतदान व मतगणना से संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त प्रशिक्षण सत्र में मतगणना सहायक, मतगणना सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा पोस्टल बैलेट मतगणना कर्मी आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के दौरान मतगणना प्रक्रिया से संबंधित सभी बिन्दुओं जैसे मतपेटी एवं ईवीएम की जांच, मतगणना व मतदान के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियाँ, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय, एवं परिणाम संकलन की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान व मतगणना के प्रत्येक चरण को सावधानीपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपादित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान व मतगणना प्रक्रिया चुनाव की विश्वसनीयता का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, इस लिए प्रत्येक कर्मी को पूर्ण सतर्कता एवं निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम शांति और अनुशासनपूर्वक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें