
रणजी ट्रॉफी के एक रोमांचक मुकाबले में ऐसा हुआ, जिसे क्रिकेट प्रेमी शायद ही भूल पाएँ। सर्विसेज और असम के बीच खेले गए इस फर्स्ट क्लास मैच में सर्विसेज के दो गेंदबाजों ने एक ही पारी में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। इस मैच में कुल 25 विकेट गिर गए, दो दिन में ही मुकाबला समाप्त हो गया।
एक ही पारी में दो हैट्रिक
सर्विसेज के अर्जुन शर्मा और मोहित जांगरा ने इस अनोखी उपलब्धि को हासिल किया। पहले हैट्रिक की शुरुआत अर्जुन शर्मा ने की। उन्होंने 12वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर असम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद मोहित जांगरा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया और 17वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर भी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
असम की टीम पर सर्विसेज का दबदबा
असम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन सर्विसेज के गेंदबाजों ने असम को पहले ही पारी में दबाव में ला दिया। 17.2 ओवर में असम की टीम सिर्फ 103 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में सर्विसेज ने 29.2 ओवर में 108 रन बनाए और पहली पारी में 5 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में असम का प्रदर्शन पहले से भी कमजोर रहा। 29.3 ओवर में टीम सिर्फ 75 रन पर ऑल आउट हो गई। सर्विसेज के सामने 71 रनों का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 13.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ सर्विसेज ने असम को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।















