
Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र मे दो दिन पूर्व दबंगो ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी,इस दौरान उसके सर पर कई वार कर दिए जिससे युवक खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है। वहीं घायल युवक की मां की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर के रूसतम बिहार कालोनी की रहने वाली घायल युवक की मां प्रभावती यादव के अनुसार 22 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे उनका लड़का आयुष अपने दोस्तो सुधीर जैन, दीपक जैन व अनुज के साथ घुमने निकला था। आरोप है कि उस दौरान सीपेट चौराहे से पानी टंकी के बीच में कुछ अज्ञात लड़को ने उनके लडके को बुरी तरह पिटाई करने के साथ उनके बेटे का सर फोड दिया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों ने बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बेटे के इलाज दौरान घायल युवक की मां ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच अज्ञात दबंगों के खिलाफ शिकायत की है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि पिटाई से घायल युवक का इलाज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है ।मां की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरे आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।










