
BKT, Lucknow : यूट्यूब पर वीडियो देख प्लास्टिक की विस्फोटक कार्बाइड गन बनाते समय हुए विस्फोट में एक किशोर की आंख जख्मी हो गई।जिसे परिजन लेकर बख्शी का तालाब स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल सुमित आई केयर पहुंचे। जहां उसका प्रथमिक उपचार किया गया। वही हॉस्पिटल के डॉक्टर सुमित ने बताया कि बीकेटी के सैरपुर निवासी रचित के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसने यूं ट्यूब पर वीडियो देख प्लास्टिक के पाइप से विस्फोटक गन तैयार किया था जिसमें कार्बाइड नामक खतरनाक रसायन विस्फोटक का मिश्रण भर कर उसमें पानी मिला कर थोड़ी देर हिलाया जाता है जिसके बाद उसमें पीछे से लाइटर व माचिस से आग दिखाई जाती है जिसके बाद तेजी से विस्फोट होता है।
जिसे बनाने के बाद वह विस्फोट के लिए ट्रायल कर रहा था।जो विस्फोट नहीं हो रहा था जिससे वह पाइप के छेद में आंख लगाकर देखने लगा तभी वह एक दम से विस्फोट हो गया और किशोर की एक आंख जख्मी हो गई। जिसकी जांच में पाया गया कि उसकी आंख की 50 प्रतिशत रोशनी का नुकसान हुआ है जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है।
कितना खतरनाक होता है कार्बाइड गन का इस्तेमाल।
डॉ सुमित ने बताया कि आमतौर पर बिल्डिंग में प्रयोग होने वाले कार्बाइड नामक खतरनाक रसायन के साथ बनने वाली कार्बाइड गन का इस्तेमाल बहुत खतरनाक होता है कई बार यह विस्फोट चेहरे और आंखों को जला देता है। क्योंकि कार्बाइड के साथ पानी के मिश्रण से केमिकल रिएक्शन होता है जिससे विस्फोट होता है कार्बाइड के कण चेहरे और आंखों में धंस जाते हैं और उसके बाद पानी से धोने पर उसमें रिएक्शन होना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से त्वचा की परत व आंखों की झिल्ली को काफी नुकसान पहुंचता है। जिससे लोगों की आंख की रोशनी चली जाती है जिसका वापस आना काफी मुश्किल होता है










