
Lucknow : कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर बी स्थित लोकबंधु अस्पताल वाहन चोरों का सॉफ्ट टारगेट बन चुका है । वाहन चोरों ने अस्पताल परिसर से दो दिनों में दो मोटरसाइकिल पार कर दिए ।पीड़ित वाहन स्वामियों ने कृष्णा नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। सरोजनीनगर के त्रिवेणी नगर निवासी नवीन निगम पुत्र स्व प्रकाश नरायण निगम के अनुसार वह बीते 21 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी बाइक से लोकबन्धु अपने परिचित से मिलने गए थे और उन्होंने अपनी बाइक को अस्पताल की पार्किंग में खड़ा किए थे।
वापस अपनी बाइक पर पहुंचे तो गाड़ी अपनी स्थल से गायब थी।वही बीते 22 अक्टूबर को आलमबाग ओम नगर निवासी राजेश यादव पुत्र बजरंगी की मोटरसाइकिल को चोरों ने लोकबंधु अस्पताल से चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार वह लोकबन्धु अस्पताल में अपने मकान मालिक के लड़के का पोस्टमार्टम कराने आए थे कि अस्पताल से उनकी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित वाहन स्वामियों की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।










