Bahraich : छठ पूजा की तैयारी घाटों और नदी किनारों पर विशेष साफ-सफाई अभियान

Bahraich : आगामी छठ पूजा को देखते हुए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पंचायत विभाग एवं नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। छठ घाटों, तालाबों, नदी किनारों तथा प्रमुख पूजा स्थलों पर कचरा हटाकर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है।

नगर पंचायत कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई, सड़क किनारे जमा गंदगी को हटाने, तथा छठ घाटों पर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक छिड़काव भी किया जा रहा है। वहीं, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवक ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों और घाटों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने विभाग द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए छठ पूजा के समय स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया है। विकासखंड क्षेत्र के एकमात्र नगर पंचायत मिहीपुरवा के जरही गोपिया नहर पुल के पास व ग्राम पंचायत सर्रा कला, पडरिया, खड़िया, मटेही, गंगापुर, पेटरहा, नैनिहा, सेमरहना, प्रेम नगर, सुजौली, चफरिया आदि क्षेत्र के घाटों की साफ-सफाई की जा रही है। इस दौरान छठ पूजा में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के फलों एवं पूजा सामग्रियों की खरीदारों की मिहीपुरवा बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें