
Etah : थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के अंगदपुर गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोकझोंक और बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस की टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची थी, जहां पुलिस ने मौके से पांच जुआरियों को पकड़ा। लेकिन तभी ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस से जुआरियों को छुड़ाने लगे। वायरल वीडियो में ग्रामीण पुलिस को धमकाते और जुआरियों को जबरन छुड़ाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
वीडियो में ग्रामीणों की ये बातें भी साफ सुनाई देती हैं कि अगर गांव से पुलिस जुआ खेलने वाले लोगों को पकड़कर ले जाएगी, तो गांव की बेइज्जती होगी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस टीम खाली हाथ लौट आई।
वीडियो के वायरल होने के बाद एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मुकेश तोमर, दो उपनिरीक्षकों और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना है, जो अब वायरल हुआ है। फिलहाल, पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।










