
Bihar : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने छठ महापर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने पीएम पर जुमलेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार में बिहार से पलायन करने को मजबूर हैं। आस्था के इस महापर्व में घर लौटने के लिए 12 हजार ट्रेनों का वादा झूठा साबित हुआ है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लालू ने अपनी बात रखी है।
द्विंटर हैंडल पर लालू यादव ने लिखा है कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 ट्रेनें छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी झूठ निकला। 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए आस्था के महापर्व छठ पर भी वे ट्रेनों को सही तरीके से नहीं चला सके। लालू यादव ने कहा, “मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?”
लालू ने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के चलते हर साल बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के बाद से एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी हैं।”
इससे पहले, पीएम मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय की रैलियों में लालू यादव पर जोरदार हमला बोला था। मोदी ने कहा कि बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार राजद और लालू का है। परिवार के सदस्य बेल पर चल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू का परिवार अपने चुनाव प्रचार में ही बता रहा है कि यदि उनकी सरकार आई, तो बिहार में छर्रा, कट्टा, दोनाली और घर से उठाने वाली सरकार बन जाएगी। मोदी ने कहा कि नौकरी के लिए जमीन लिखवाने वाले आज नौकरी देने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : इसको सेट कर दो इसको सेट कर दो ये नहीं चलेगा… अशोक गहलोत बोले- ‘कोई नेता जिलाध्यक्ष के लिए पंचायती ना करे’















