
Hathras : सादाबाद क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार घायल हो गए। यह घटना कोतवाली सादाबाद के अंतर्गत गांव बढ़ार चौराहे के पास हुई।
मौके पर अचानक भीड़ जमा हो गई, जिसमें मौजूद कुछ लोगों ने कार के नीचे फंसे युवकों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर सादाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।










