Basti : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Rudhauli, Basti : मुकामी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रत्नेश सिंह ने माँ लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित किया था जिसमें उनके पट्टीदार का एक लड़का दीपांशु सिंह डीजे बजाने के लिए एम्प्लीफायर में तार जोड़ रहा था। अचानक उसमें करंट आ गया जिसकी चपेट में आकर  20 वर्षीय दीपांशु सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह बेहोश हो गया। आनन फानन मे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

किन्तु उसके परिजन मानने के लिए नहीं थे कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है। मजबूरन चिकित्सक को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। वहाँ ले जाने के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी युवक की जाँच करने के उपरान्त मृत घोषित किया। मौत की. खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सूचना मिलने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें