
Sultanpur : आगामी 27 और 28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले डाला छठ महापर्व को लेकर सीताकुंड घाट पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के साथ सीताकुंड घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने घाट पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि डाला छठ पर्व के सफल आयोजन में स्वर्णकार समाज की विशेष भूमिका रहती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए घाट की लंबाई बढ़ाकर लगभग 300 मीटर तक तैयारियां की जा रही हैं। महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम, बालू की बोरियों से समतलीकरण और अस्थायी रैंप, घाट परिसर में सफाई, फॉगिंग, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था सहित सभी इंतज़ाम तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतज़ाम किए जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण घाट क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा और गोताखोरों की टीमें भी तैनात रहेंगी। वहीं, जिलाधिकारी सुलतानपुर ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने हेतु सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राकेश सिंह, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसी क्रम में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि छठ महोत्सव 25 अक्टूबर से पारंपरिक रीति से प्रारंभ होगा।










