
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम एत्मादपुर में शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, युवक शराब का आदी था और बीमार भी रहता था। शनिवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई तो आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सीएचसी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्राम प्रधान पति विमलेश द्विवेदी की मौजूदगी में पंचनामा भरकर परिजन शव को अपने गांव ले गए।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौली बोरी मजरा एत्मादपुर में शनिवार सुबह अतुल कुमार कुशवाहा 21 वर्ष, पुत्र अमरसिंह कुशवाहा की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में मंझला भाई था, जो अपने गांव में रहकर खेतीबाड़ी का काम करता था। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
भाई संजू, मिथिल और बहन नैंसी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।










