
बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र के मामा पुर गांव के पास स्थित ककरहा मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क किनारे पड़े शव को देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी और टीम ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान भानु यादव (35) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर हल्का काला पन और चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया हो सकता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
अचानक शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में 45 सीटों पर जीत-हार से पलट सकती है NDA की बाजी, नीतीश की बढ़ी टेंशन















