
लखनऊ : छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों का कारवां शनिवार से रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर उमड़ने लगा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है और स्पेशल ट्रेनें भी पूरी तरह फुल हैं।
ट्रेनों में सीटें फुल, वेटिंग लिस्ट बढ़ी
लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में शनिवार को 120 वेटिंग, जबकि कुंभ एक्सप्रेस में रिग्रेट (टिकट बुकिंग बंद) की स्थिति है।
- श्रमजीवी एक्सप्रेस – स्लीपर में 25 वेटिंग, थर्ड एसी में 33
- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – चेयरकार में 32 वेटिंग
- पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस – दोनों में भी लंबी वेटिंग
- लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस में भी सीटें पूरी तरह फुल हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, छठ पर पूर्वांचल और बिहार के लिए सभी प्रमुख रूटों पर नो सीट अवेलेबल की स्थिति बनी हुई है।
उड़ानों का किराया आसमान पर
लखनऊ से पटना जाने वाली इंडिगो की सुबह 9:25 बजे वाली सीधी उड़ान का किराया अब ₹13,012 पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यह ₹4,000–₹5,000 के बीच रहता है। रविवार को भी इसी उड़ान का किराया ₹12,067 है।
लखनऊ से गोरखपुर की सीधी उड़ान बंद हो चुकी है। अब यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है, जिनका किराया ₹19,000 से अधिक चल रहा है।
एयरवॉक ट्रैवल एजेंसी के मालिक आतिफ के अनुसार, “गोरखपुर के लिए यात्री कनेक्टिंग उड़ानें केवल आपात स्थिति में ही बुक करते हैं, आमतौर पर लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं।”
बसों से मिलेगी राहत
छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने बड़ी राहत दी है।
300 अतिरिक्त बसें लखनऊ से पूर्वांचल के जिलों के लिए चलाई जा रही हैं। ये बसें हर आधे घंटे में चार मुख्य बस अड्डों — आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और कमता — से रवाना होंगी।
इन बसों के प्रमुख गंतव्य हैं — गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ।
प्रशासन का कहना है कि इन बसों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और जो लोग ट्रेनों में सीट नहीं पा सके, वे बसों से आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे।










