खुद काटा प्लास्टर… तो कोई बिना इलाज के वापस ले गया मरीज… जालौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चरमराई व्यवस्था, वायरल वीडियो ने खोली पोल

​जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में कथित तौर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं। एक वीडियो में एक महिला को अपना प्लास्टर स्वयं काटते हुए देखा गया, जबकि दूसरे वीडियो में विषाक्त पदार्थ खाकर आई एक युवती के परिजन इलाज में देरी के चलते उसे अस्पताल से वापस ले जाते हुए दिख रहे हैं।

पहला मामला: खुद काटा प्लास्टर, कर्मचारियों पर अनदेखी का आरोप

​नगर निवासी शिखा सोनी अपने पैर का प्लास्टर कटवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने प्लास्टर काटने के लिए कोई कर्मचारी उपलब्ध न होने की बात कहकर उसे टरका दिया। इसके बाद, निराशा में महिला ने अस्पताल परिसर के बाहर ही स्वयं अपना प्लास्टर काटना शुरू कर दिया। इसी दौरान, किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया। ​इस मामले पर चिकित्साधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई महिला उनके पास नहीं आई थी। उन्होंने दावा किया कि यदि महिला आई होती, तो उसका प्लास्टर अवश्य कटवा दिया जाता।

​दूसरा मामला: इलाज में देरी से परिजन ले गए युवती को वापस

​दूसरे वायरल वीडियो का संबंध कुसमरा निवासी एक युवती से है, जो विषाक्त पदार्थ खाकर अस्पताल पहुंची थी। परिजनों ने युवती को जनरल वार्ड में लिटा दिया और डॉक्टर का इंतजार करने लगे। परिजनों का आरोप है कि कुछ देर तक जब डॉक्टर वार्ड में नहीं पहुंचे, तो वे इलाज में देरी से निराश होकर युवती को बाइक पर बैठाकर वहां से वापस ले गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ​

इस संबंध में चिकित्साधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि जिस समय युवती को अस्पताल लाया गया, उस वक्त डॉक्टर एक अन्य गंभीर मरीज को देख रहे थे। उन्होंने कहा कि उस मरीज को देखने के बाद जब डॉक्टर वार्ड में पहुंचे, तो युवती के परिजन उसे लेकर पहले ही जा चुके थे। ​दोनों वायरल वीडियो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं और कर्मचारियों की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं, जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लिए जाने की आवश्यकता है।

(दैनिक भास्कर डिजिटल इन वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।)

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में 45 सीटों पर जीत-हार से पलट सकती है NDA की बाजी, नीतीश की बढ़ी टेंशन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें