
Basti : परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पुलिया के पास बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे निमंत्रण से घर वापस आ रहे एक युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लवकुश गौतम 28 पुत्र देवराम, निवासी सरनामगंज बाजार, थाना परशुरामपुर, सिकंदरपुर, अपने बड़े भाई की ससुराल से निमंत्रण लेकर अपने घर सरनामगंज लौट रहे थे। रायपुर के पास पुलिया पर पहुँचते ही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल, रायपुर पहुँचाया, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें श्रीराम हॉस्पिटल, अयोध्या रेफर कर दिया।
जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को दिन में करीब 10 बजे लवकुश की मौत हो गई। एसओ भानूप्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजवाया गया है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










