
- सीएचसी मोतीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया
बहराइच : मुर्तिहा कोतवाली के अंतर्गत ग्रामसभा हरखापुर के मजरा त्रिमुहानी में शुक्रवार सुबह घर के पास पालतू जानवरों का गोबर उठाते समय बाघ ने आयशा बानो उर्फ कुरेशा बानो पर हमला कर दिया। सर और गर्दन में अधिक घाव होने के कारण परिजन उन्हें सीएचसी मोतीपुर ले गए। हालत गंभीर होने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आसपास के लोगों ने हांका लगाकर बाघ को जंगल की ओर भगा दिया। वर्तमान समय में बाघ को ग्रामीणों ने देखा है। पूर्व प्रधान हरखापुर नबी अहमद ने बताया कि धर्मापुर रेंज में सूचना दे दी गई, किन्तु घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और बाघ दहाड़ रहा है, जिससे लोग चिंतित हैं।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी दीपक मिश्रा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं मिल सका।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










