बागपत में बड़ा घोटाला : आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत 22 लोगों पर ठगी का केस दर्ज

नई दिल्ली। बागपत में बड़ा निवेश घोटाला सामने आया है। पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 500 से अधिक लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े सहित 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि यह ठगी ‘द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ के माध्यम से की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, सोसाइटी ने लोगों को निवेश पर पांच साल में रकम दोगुनी करने का लालच दिया था। पिछले एक साल से निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा था, जिसके बाद एजेंटों ने बागपत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े इस सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे और कई प्रचार कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसी आधार पर उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।

मीतली गांव की बबली ने बताया कि एक युवक ने सोसाइटी को भारत सरकार के कृषि और सहकारी मंत्रालय में पंजीकृत बताया और लोगों से निवेश करवाया। उसने स्वयं 1.90 लाख रुपये की एफडी कराई और अन्य ग्रामीणों—जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला और सूरज भी शामिल हैं—से भी पैसे निवेश कराए।

आरोप है कि 27 नवंबर 2024 को सोसाइटी ने अचानक अपना लेन-देन सॉफ्टवेयर बंद कर दिया। इसके बाद से निवेशकों को किसी अधिकारी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एजेंटों का कहना है कि सोसाइटी ने जिलेभर में 25 से अधिक एजेंट बनाकर 500 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये जुटाए।

कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें