
Hathras : हाथरस में पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, चलाए गए अभियान के दौरान थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शांतिभंग करने वाले 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध धारा 170/126/135 BNSS के तहत चालान किया गया है। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पते इस प्रकार हैं:
- गौतम सिंह पुत्र राजाराम, निवासी रायपुर टप्पा
- रोहताश पुत्र राजेश, निवासी रायपुर टप्पा
- सुशांत पुत्र सुशील, निवासी रायपुर टप्पा
- प्रवीन पुत्र दीनदयाल, निवासी रायपुर टप्पा
- सोनू पुत्र चन्द्रभान, निवासी रायपुर टप्पा
- रोहित कुमार पुत्र राजकुमार, ग्राम गढ़ीहीरा
- मांगेराम पुत्र सुखवीर, ग्राम गढ़ीहीरा
- श्यामलाल पुत्र सुम्मेरी, ग्राम गढ़ीहीरा
- विजय सिंह पुत्र राजेश्वर, जिरौली कलां
- विक्रम प्रताप पुत्र वीरेन्द्र सिंह, जिरौली कलां
- कमलेन्द्र कुमार पुत्र रमेश सिंह, जिरौली कलां
- प्रेमशंकर पुत्र श्री हब्बलाल, नारई
- जसपाल पुत्र रक्षपाल सिंह, नगला जलाल
- मनोज कुमार पुत्र विनोद कुमार, अगसौली
- ग्रीष कुमार पुत्र मुन्नालाल, अगसौली
- विवेक कुमार पुत्र ग्रीष कुमार, अगसौली
- राजकुमार पुत्र करन सिंह, अगसौली
- रिंकू पुत्र राजपाल सिंह, अगसौली
- ग्रीष कुमार पुत्र इन्द्रपाल सिंह, टोगलपुर
- लटूरी सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह, टोगलपुर
- उदयवीर पुत्र चन्दन सिंह, टोगलपुर
ग्रहित अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘मेरी पत्नी को आंख मारी..’ जब पेट्रोल पंप पर कूटे गए SDM साहब तो बनाने लगे बहाने










