गोरखपुर : छठ पर्व पर यात्रियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, 22 पूजा स्पेशल ट्रेनें आज से चलेंगी

गोरखपुर। छठ पर्व पर घर लौट रहे यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष तैयारी की है। 24 अक्टूबर को गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से 22 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के जरिए पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को यात्रा में राहत मिलेगी।

आज गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें –

  • 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल: सुबह 05:25 बजे प्रस्थान, आनंदनगर–बढ़नी–गोंडा रूट से।
  • 09430 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल: दोपहर 1:00 बजे रवाना, गोंडा–बाराबंकी–कानपुर सेंट्रल मार्ग से।
  • 01080 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) स्पेशल: दोपहर 2:30 बजे, झांसी के रास्ते।
  • 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल: शाम 5:30 बजे, लखनऊ–कानपुर–झांसी होकर।
  • 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल: रात 11:25 बजे, बस्ती–अयोध्या धाम–लखनऊ रूट से।

प्रवासियों की भीड़ से पटे स्टेशन

दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले पूर्वांचल व बिहार के प्रवासी बड़ी संख्या में गोरखपुर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को गोरखधाम, राप्तीसागर, पुणे एक्सप्रेस और कोचीन जैसी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं।

बसों में भी बढ़ी आवाजाही

छठ पर्व पर घर जाने वालों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने 210 अतिरिक्त बसें चलाई हैं। तमकुही, पडरौना और देवरिया रूट की लोकल बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। देर रात तक बसें बिहार सीमा तक यात्रियों को पहुंचाती रहीं।

गोरखपुर-हावड़ा के बीच अनारक्षित पूजा स्पेशल

रेलवे ने एक अनारक्षित हावड़ा–गोरखपुर–हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन तय किया है।

  • ट्रेन नंबर: 03047/03048
  • हावड़ा से प्रस्थान: 26 अक्टूबर शाम 4:50 बजे
  • गोरखपुर से वापसी: 27 अक्टूबर दोपहर 1:00 बजे
  • मार्ग: देवरिया, छपरा होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

पूजा स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त बर्थ उपलब्ध

पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, कई प्रमुख ट्रेनों में आने वाले दिनों के लिए पर्याप्त सीटें और बर्थ खाली हैं। यात्री कन्फर्म टिकट लेकर आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर-

  • 03528 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल: 25, 1 और 8 नवंबर की तिथियों में एसी और स्लीपर क्लास में सैकड़ों सीटें खाली।
  • 03678 गोरखपुर-धनबाद स्पेशल: 27 अक्टूबर और नवंबर की तिथियों में एसी व स्लीपर बर्थ उपलब्ध।
  • 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली स्पेशल: 8 नवंबर को सभी क्लासों में बर्थें खाली।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम टिकट बुकिंग कर सुरक्षित और सुगम यात्रा का आनंद लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें