
पाली, हरदोई। पाली गर्रा पुल के पास मछली पकड़ने गया कस्बा निवासी एक युवक बुधवार दोपहर को डूब गया था, जिसका 41 घंटे बाद 10 किलोमीटर दूर लखमापुर के पास नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा पाली के मोहल्ला पटियानीम निवासी सुरजीत कश्यप पुत्र केशव राम कश्यप अपने एक दोस्त के साथ बुधवार दोपहर करीब दो बजे पाली गर्रा पुल के पास मछली पकड़ने गया था, सुरजीत अपने दोस्त को नदी के किनारे पर बैठ कर पानी के अंदर मछली पकड़ने गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया। सुरजीत के दोस्त ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय गोताखोरों ने सुरजीत की तलाश शुरू की पर कुछ पता नहीं चला। क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को एसडीआरएफ की टीम बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम तक एसडीआरएफ की टीम नदी में सुरजीत की तलाश करती रही पर उसका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया था।
शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे डूबने के 41 घंटे बाद सुरजीत का शव पाली से करीब 10 किलोमीटर दूर लखमापुर के पास नदी में उतराता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया, इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने शव को सुरजीत के परिजनों को दिखाया जिन्होंने शव की शिनाख्त सुरजीत के रूप में की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया, उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : ‘मेरी पत्नी को आंख मारी..’ जब पेट्रोल पंप पर कूटे गए SDM साहब तो बनाने लगे बहाने










