मैनपुरी में दरोगा की दबंगई : पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल…बदसलूकी से लगा घंटो जाम…

मैनपुरी। जनपद के किशनी थाना क्षेत्र से पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां थाने पर तैनात दरोगा मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिधूना चौराहा पर वाहन चालकों से अभद्रता और हंगामा करते नजर आ रहे हैं। दरोगा पर त्यौहार त्योहार के दिन जनता को पुलिसिया रौब दिखा कर लोगों के मनमर्जी से चालान करने का आरोप लगा है।

वाहन चालकों से बदसलूकी से मची अफरा तफरी

घटना भाई दूज के दिन की बताई जा रही है, जब दरोगा ने अपनी निजी हूटर लगी बाइक से चौराहे पर पहुंचकर त्यौहार के दिन वाहनों की चेकिंग शुरू की। आरोप है कि उन्होंने जांच के नाम पर चालकों से बदसलूकी और वसूली की। विरोध करने पर कई चालकों के चालान काट दिए, जिससे मौके पर चार घंटे तक अफरातफरी और जाम की स्थिति बनी रही।

आरएसएस के नगर कार्यवाहक और उसके पिता से अभद्रता का आरोप

इस दौरान आरएसएस के नगर कार्य वाहक पारस गुप्ता का भी दरोगा से विवाद हो गया। पारस गुप्ता ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उनसे और उनके पिता रमेश चंद्र गुप्ता से अभद्रता की और उनसे और उनके पिताजी से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। उन्होंने इस मामले की शिकायत जिला नेतृत्व को दी है और जल्द ही एसपी से मिलकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

दरोगा की कार्यप्रणाली पर आरोप

नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने भी बताया कि दरोगा ने त्यौहार के दिन जहां बहिने अपने भाइयों को दौज खिलाने जा रही थी तथा भाई बहिनों के घर जा रहे थे। दरोगा नें उनके चौराहे पर वाहन रोककर चालान करने की कोशिश की तथा चालान भी किए। जबकि दरोगा जी खुद कानून के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दें रहे थे।

दरोगा स्वयं कर रहा है कानून का उल्लंघन

दरोगा एक तो है अपनी प्राइवेट मोटरसाइकिल में हूटर लगाए हुए थे और लोगों के बिना हेलमेट चालान काटने से पहले अपनी बाइक पर स्वयं भी हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे। पुलिस की वर्दी में वह लगातार दबंगई दिखा रहे थे और लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे थे। स्थिति बिगड़ती देख थाना प्रभारी ललित भाटी मौके पर पहुंचे और दरोगा मनोज कुमार को तुरंत वहां से हटाया, जिसके बाद हालात सामान्य हो सके।

दरोगा की कार्यप्रणाली से आमजनों में आक्रोश

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गुस्सा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दरोगा मनोज कुमार पहले भी कई बार आम लोगों से दुर्व्यवहार कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। जनता की मांग है कि पुलिस प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें