सुल्तानपुर : डीएम व एसपी ने विधायक के मांग पत्र पर लिया संज्ञान, थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर

सुल्तानपुर में अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 70 वर्षीय उमाशंकर दुबे की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या की जानकारी होने पर परिजन के घर पहुंचकर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने मृतक उमाशंकर दुबे की शव को कंधा लगाकर अंतिम संस्कार में शामिल होकर पीड़ित परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को अपनी पत्र पर परिजनों के हस्ताक्षर कर डीएम, एसपी से मुलाकात की। पत्र को डीएम, एसपी ने गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष अखंड नगर दीपक कुशवाहा व चौकी प्रभारी बेलवाई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, यह जानकारी विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने दी।

उन्होंने कहा कि मांग पत्र पर हमने डीएम और एसपी के साथ थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी के निलंबन के लिए चिट्ठी लिखी, जिस पर परिजनों की भी हस्ताक्षर हैं। इसे डीएम, एसपी ने स्वीकृति दी और थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि बीते दिनों उमाशंकर दुबे की हत्या के मामले में उनके शव को परिजनों व ग्रामवासियों ने अखंड नगर थाना के सामने रखकर घंटों धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह के निर्देश पर दो आरोपियों को मुठभेड़ में एक को घायल कर दिया, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों को मेडिकल के लिए भेजकर बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी।

लेकिन विधायक राज प्रसाद उपाध्याय से परिजनों ने मिलकर बताया कि यह मामला अखंड नगर थाना अध्यक्ष व बेलवाई के संज्ञान में पहले ही दे दिया गया था। समय रहते यदि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर ली होती, तो यह घटना नहीं घटती। इस पर विधायक राजबाबू ने मामले को गंभीरता से लेकर परिजनों के द्वारा दिए गए पत्र पर हस्ताक्षर कर, थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की मांग की, जिसे डीएम, एसपी ने स्वीकार कर लिया।

विधायक के आग्रह पर डीएम, एसपी ने थाना अध्यक्ष व बेलवाई के चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक की मोबाइल वार्ता भास्कर की टीम करना चाही, लेकिन उन्होंने इसे डाइवर्ट कर दिया। उनके पीआरओ ने बताया कि इसकी पुष्टि एसपी साहब करेंगे। जब इस बारे में पीआरओ से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी एसपी के पीआरओ देंगे। मामले को जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक गोल-मटोल कराते रहे।

यह भी पढ़े : आंध्र प्रदेश के करनूल में चलती बस में लगी आग, हादसे में 25 यात्री जिंदा जले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें